
संयुक्त मोर्चा की बैठक में आपसी एकता पर दिया गया जोर
नजीबाबाद (बिजनौर)। पत्रकार संयुक्त मोर्चा की बैठक में आपसी एकता पर जोर दिया गया। साथ ही देश और समाज हित में लेखनी को मजबूत करने का आह्वान किया गया। पीडब्लूडी के डाक बगले पर संयुक्ता मोर्चा की बैठक
आयोजित की गई। हाशिम अहमद की अध्यक्षता व अल्ताफ रजा़ के संचालन में आयोजित बैठक में सभी पत्रकारों से आपसी एकता बनाए रखने पर जोर दिया गया।
साथ ही देश एवं समाजहित में लेखनी को मजबूत करने, समाज के पीड़ितों की आवाज को उठाने का आह्वान किया गया। बैठक में सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं
दी गई। बैठक में नईम सिद्दीकी, शहजाद मलिक, कलीम हुसैन, शहजाद नोमानी, सुखविंदर सिंह, नौशाद सैफी, सुहैल राजू, सपना वर्मा, चेतना गुप्ता, मुशर्रफ हुसैन, शमीम सिददीकी, गुलजार कुरैशी आदि मौजूद रहे।
Leave a comment