
किस राज्य में कितनी सीट
उत्तर प्रदेश- 403 विधान सभा सीट
गोवा- 40 विधान सभा सीट
मणिपुर- 60 विधान सभा सीट
पंजाब- 117 विधान सभा सीट
उत्तराखंड- 70 विधान सभा सीट
2017 में किसे मिली थीं कितनी सीट …
उत्तर प्रदेश के पिछले विधान सभा चुनावों में बीजेपी को बड़ी जीत मिली थी। बीजेपी गठबंधन को 325, सपा को 47, बीएसपी को 19, कांग्रेस को 7 और अन्य को 7 सीटों पर जीत मिली थी। पंजाब में कांग्रेस को बहुमत मिला था. कांग्रेस ने 77, आम आदमी पार्टी ने 20, अकाली दल ने 15 और बीजेपी ने 3 सीटों पर जीत हासिल की थी। उत्तराखंड में भी बीजेपी की सरकार है. पिछले विधान सभा चुनाव में बीजेपी को 56, कांग्रेस को 11 और अन्य को 2 सीटों पर जीत मिली थी। मणिपुर में 60 विधान सभा सीटों में से कांग्रेस ने 28 सीटें जीती थीं। BJP ने 21 और अन्य ने 11 पर जीत हासिल की थी। इसके अलावा 40 विधान सभा सीटों वाले राज्य गोवा में भाजपा 13 सीटों के साथ सरकार में है तो वहीं कांग्रेस ने 17 सीटें जीती थीं, जबकि अन्य को 10 सीटें मिली थीं, जिन्होंने सत्ताधारी दल को समर्थन दिया।
कुछ खास बातों पर रहेगा जोर
– पहली बार वोटर को चुनाव नियमों की पर्ची दी जाएगी।
– उम्मीदवार सुविधा ऐप के जरिये ऑनलाइन नामांकन कर सकेंगे।
– चुनाव के दौरान किसी भी गलत गतिविधि के लिए Cvigil एप पर शिकायत दर्ज की जाएगी।
– जीत के बाद विजय जुलूस पर रोक रहेगी।
– EC का ज्यादा से ज्यादा वर्चुअल माध्यम को बढ़ावा देने पर जोर।
– घर-घर पांच लोगों के प्रचार की इजाजत रहेगी।
क्या रहा था पिछले विधानसभा चुनाव में?
पिछला चुनाव फरवरी-मार्च 2017 में हुआ था और बीजेपी की अगुवाई में एनडीए 325 सीटें जीतकर सत्ता में लौटी थी। योगी आदित्यनाथ 19 मार्च 2017 को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। सीएम योगी बीजेपी के पहले नेता है, जिन्होंने उत्तर प्रदेश में पांच साल का कार्यकाल पूरा किया और पार्टी ने उन्हीं के चेहरे को आगे कर चुनाव लड़ रही है। ऐसे मे यह उनके लिए अग्नि परीक्षा है।
ये है गठबंधन का गणित
बीजेपी अपना दल (एस) और निषाद पार्टी के साथ गठबंधन कर 2022 के यूपी चुनाव मैदान में उतरी है। प्रदेश में बीजेपी की सत्ता को बचाए रखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहित बीजेपी नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है।
Leave a comment