
बिजनौर। नजीबाबाद ब्लाक प्रमुख और ग्राम पंचायत सचिव का मामला तूल पकड़ गया है। पंचायत सचिव द्वारा लगाए गए आरोपों के विरोध में ब्लाक प्रमुख, ग्राम प्रधानों व बीडीसी सदस्यों के साथ तहसील में अनिश्चतकालीन धरने पर बैठ गए।
ब्लाक प्रमुख तपराज सिंह ने ग्राम पंचायत सचिव के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए शुक्रवार से ब्लाक कार्यालय पर धरने की घोषणा की थी। अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उन्होंने ग्राम प्रधानों व बीडीसी सदस्यों के साथ अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। ब्लाक प्रमुख तपराज सिंह ने ग्राम पंचायत सचिव के आरोप को बेबुनियाद बताते हुए डीएम से मामले की जांच कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिल जाता, तब तक धरना जारी रहेगा।
धरने पर बैठने वालों में प्रधान संघ के अध्यक्ष प्रशांत चौधरी, सुनील चौधरी, राजवीर सिंह, धीर सिंह, भोपाल राठी आदि शामिल रहे। साथ ही जिला पंचायत सदस्य मौ. यूनूस, अमर सिंह, बृजराज सिंह, कुलवीर सिंह, मास्टर पवन भारती, करन सिंह, हिमांशु राजपूत, भोपाल राठी आदि मौजूद रहे। उधर ग्राम पंचायत सचिव गौसिया का पक्ष जानने के लिए प्रयास के बावजूद उनसे बात नहीं हो सकी।
Leave a comment