newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

श्रमिकों के खाते में जल्द आ सकते हैं बकाया 1000 रुपए

लखनऊ। योगी सरकार ने ई-श्रम पोर्टल के तहत श्रमिकों को 500 रुपए महीना देने का ऐलान किया था। पिछले महीने सरकार ने इस स्कीम के तहत 1000 रुपए की राशि करीब 2 करोड़ श्रमिकों के खाते में ट्रांसफर की थी। इसकी अगली किश्त जल्दी ही खाते में ट्रांसफर हो सकती है।

ट्रांसफर किए हैं अबतक 1000 रुपए – ई-श्रम पोर्टल पर अब तक 22 करोड़ से ज्‍यादा कामगरों ने रज‍िस्‍ट्रेशन कराया है। वहीं, यूपी में रजिस्ट्रेशन कराने वालों की संख्या करीब 8 करोड़ हो गई है। यूपी की योगी सरकार ने पिछले महीने इन श्रमिकों के खाते में 1000 रुपए की किश्त ट्रांसफर की थी।

2000 रुपए देना था भत्ता – इस पोर्टल के तहत रजिस्ट्रेशन कराने वालों को कुल 2000 रुपए भत्ता दिया जाना था, लेकिन अभी तक 1000 रुपए ही ट्रांसफर किए गए हैं। जल्द ही सरकार बकाया 1000 रुपए भी लोगों के खाते में ट्रांसफर कर देगी। इस समय सभी लोग अगली किश्त का इंतजार कर रहे हैं।

Posted in ,

Leave a comment