newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

चांदपुर पुलिस ने अवैध शराब सहित माफिया को किया गिरफ्तार, बरामद 2300 लीटर लाहन को पुलिस ने किया नष्ट

बिजनौर (इमरान अंसारी)। चांदपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर खेत में अवैध रूप से कच्ची शराब बनाकर बेच रहे एक शराब माफिया को मौके से गिरफ्तार किया है। लगभग 50 लीटर अवैध कच्ची शराब, ₹910 नगद के अलावा शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं। पुलिस ने 2300 लीटर बरामद लाहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया।

चांदपुर पुलिस को उस समय बड़ी कामयाबी मिली जब मुखबिर की सूचना पर कच्ची शराब बनाकर बेचते हुए एक शराब माफिया को लगभग 50 लीटर शराब तथा मय उपकरण के गिरफ्तार कर लिया। स्थानीय पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम बसंतपुर के पास खेत में अवैध रूप से कच्ची शराब बनाने के स्थान पर छापा मारा। पुलिस को करीब 40 लीटर कच्ची शराब, एक जरीकेन में 5 लीटर तथा सफेद थैले में प्लास्टिक की पन्नी के पाउच लगभग 5 लीटर व 910 रुपए नकद तथा शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए।

उप निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि ग्राम बसंतपुर निवासी हरिओम पुत्र सीताराम को गिरफ्तार किया गया है। मौके से करीब 23 सौ लीटर शराब बनाने में काम आने वाला लाहन भी बरामद हुआ। जिसे नष्ट कर दिया गया। आरोपी को धारा 60 के तहत गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया गया है।

Posted in , , ,

Leave a comment