newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिजनौर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा पार्टी के वरिष्ठ व पुराने नेता डॉ. रमेश तोमर को बिजनौर सदर सीट से गठबंधन प्रत्याशी बनाए जाने पर जहां कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं। वहीं किसानों व जाट समाज के लोगों ने डॉ रमेश तोमर को प्रत्याशी बनाए जाने की खुशी में मिठाई बांटकर उन्हें तन मन धन से चुनाव लड़ाए जाने का संकल्प लिया। इसके अलावा मौलाना अनवार ने भी उन्हें वोट का हकदार बताते हुए अपनी दुआओं से नवाजा है।

सपा महिला सभा की जिलाध्यक्ष प्रभा चौधरी के नेतृत्व में महिलाओं ने सपा प्रत्याशी डॉ रमेश तोमर को उम्मीदवार बनाए जाने पर गठबंधन यादव का आभार व्यक्त करते हुए उनके समर्थन में चुनाव अभियान शुरू कर दिया है। शनिवार की सुबह लगभग 10:00 बजे सपा रालोद गठबंधन प्रत्याशी डॉ रमेश तोमर के आवास पर एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सभी समाज के लोगों ने बिजनौर सदर विधानसभा सीट से सपा रालोद गठबंधन के लोक प्रिय प्रत्याशी डॉ रमेश तोमर को अपना पूर्ण समर्थन दिया। बैठक में कश्यप समाज के अध्यक्ष ओमपाल सिंह कश्यप, रवा राजपूत के अध्यक्ष शिव कुमार राजपूत, क्षत्रिय कल्याण सभा के अध्यक्ष देवराज सिंह प्रधान, अवनीश चौहान, सैनी समाज के पूर्व अध्यक्ष उधम सिंह सैनी एडवोकेट, अलग-अलग गांव से जाट समाज के लगभग 20 वर्तमान ग्राम प्रधान, पूर्व प्रधान संयुक्त दर्जनों लोगों ने अपना समर्थन दिया। दलित समाज से पूर्व जिलाध्यक्ष सतपाल सिंह, वीरेंद्र प्रधान, रागिनी सिंह भुईयार, पूर्व प्रधान कृष्ण कुमार सेठ, नगर पंचायत मंडावर के पूर्व चेयरमैन मौ.आसिफ उर्फ शान, चेयर पर्सन पति शमशाद अंसारी, सपा जिलाध्यक्ष राशिद हुसैन व उनके साथ अनेक सर्व समाज के लोग मौजूद रहे।

इसके साथ ही मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना अनवर ने डॉ रमेश तोमर को गठबंधन प्रत्याशी बजाए जाने की सराहना करते हुए उन्हे योग्य उम्मीदवार बताया। उन्होंने गठबंधन नेताओं का आभार व्यक्त करते हुए डॉ रमेश तोमर को जीत के लिए अपनी दुआओं से नवाजा। इसके अलावा सपा महिला सभा की जिला अध्यक्ष प्रभा चौधरी के नेतृत्व में सालमाबाद भरेरा के ग्राम प्रधान अंकुर चौधरी, कृष्ण कुमार चौधरी, गुड्डू चौधरी, संजय चौधरी, पिंकू चौधरी, सोहन सिंह चौधरी आदि ने मिठाई बांटकर सपा प्रत्याशी डॉक्टर रमेश तोमर को चुनाव लड़ाने व जिताने का संकल्प लिया।

Posted in ,

Leave a comment