डीएम और एसपी सिटी ने तेज़ बारिश में निकल कर शिक्षक पात्रता परीक्षा केन्द्रों, गौ-आश्रय स्थलों का किया गया निरीक्षण। परीक्षा केंद्रों और गौ-आश्रय स्थलों पर बारिश और सर्दी के दृष्टिगत विशेष सतर्कता बनाए रखने, गोवंशों को समयपूर्वक चारा-पानी उपलब्ध कराते रहने के दिए निर्देश।

बिजनौर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और एसपी सिटी डा. प्रवीन रंजन सिंह ने रविवार पूर्वाह्न 10ः00 बजे स्थानीय नुमाईश ग्राउण्ड स्थित गौ-आश्रय स्थल तथा केपीएस इन्टर कॉलेज में संचालित टीईटी परीक्षा का निरीक्षण किया गया। उन्होंने झालू स्थित राजकीय कन्या इन्टर कॉलेज में टीईटी परीक्षा के दौरान व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अंत में झालू स्थित गौ-आश्रय स्थल का निरीक्षण करते हुए गोवंश को ठंड और बारिश से बचाने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी श्री मिश्रा ने रविवार को जिले के विभिन्न कॉलेजों में सम्पन्न होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा को पूर्ण रूप से नक़ल विहीन और शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए केपीएस इन्टर कॉलेज का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित पाई गईं। उन्होंने केन्द्र व्यवस्थापक को निर्देश दिए कि कन्ट्रोल रूम में सभी परीक्षा कक्षों एवं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की गतिविधियों पर पूरी सजगता के साथ निगरानी रखें और कहीं भी संदिग्धा पाए जाने पर तत्काल उसका निरीक्षण करें। झालू स्थित राजकीय कन्या इंटर कॉलेज के निरीक्षण के दौरान भी सभी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरूस्त पाए जाने पर संतोष व्यक्त करते हुए निर्देश दिए गए कि पूरी सजगता और सतर्कता के साथ दोनों पालियों में परीक्षा को सम्पन्न कराएं और सीसीटीवी पर कड़ी निगाह रखें।
स्थानीय नुमाईश ग्राउण्ड तथा झालू स्थित गौ-आश्रय स्थल के निरीक्षण के दौरान दोनों स्थानों पर व्यवस्थाएं सुचारू पाए जाने पर उन्होंने संबंधित अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिए की सर्दी एवं बारिश के दृष्टिगत गोवंशों को सुरक्षित रखने के प्रति सजग रहें और समय पर समुचित चारा और पानी की व्यवस्था बनाए रखें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि गोवंशों का नियमित रूप से पशु चिकित्साधिकारी से चैकअप कराते रहें और अस्वस्थ पाए जाने की दशा में उनका समुचित उपचार कराएं। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह के अलावा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
Leave a comment