
बिजनौर। एचएमए रिजवी प्रशिक्षण संस्थान चाँदपुर में गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि अरविंद केशरवाल राष्ट्रीय महासचिव आभास महासंघ व पूर्व प्रबंधक मरहूम अनवार उल हक की पुत्रियों मरियम व इकरा हदारा ने संयुक्त रुप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया, साथ ही राष्ट्र गान गाया गया। मुख्य अतिथि अरविंद केशरवाल ने कहा कि 26 जनवरी 1950 को भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर ने देश को भारतीय संविधान दिया। उसी समय से भारत देश का विकास और उन्नति होनी शुरू हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता मा आफताब अहमद रिजवी संस्थापक ने व संचालन मा नरेश कुमार प्राचार्य ने किया। कार्यक्रम में जोहा परवीन, समरीन परवीन, अंजली रानी, स्वाती रानी, दीपिका, रजिया सुल्तान आदि छात्राओं ने नजम, कविता, देश भक्ति गीत व नाटक प्रस्तुत किये। इस अवसर पर महताब आलम, सचिन कुमार, मुन्ने अल्वी, रिहाना परवीन, दयाराम आदि ने अपने विचार रखे।
Leave a comment