newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

धामपुर में मुख्यमंत्रीयोगी ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियां 

बिजनौर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धामपुर के नगीना रोड स्थित विनायक मंडप में आयोजित जनसभा में पहुंचते ही जय श्रीराम के नारे लगे। योगी आदित्यनाथ यहां एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा आपको कैराना मुजफ्फरनगर के दंगे याद होंगे और बिजनौर के उपद्रवियों की याद है? योगी आदित्यनाथ ने कहा पिछली सरकारों में बहन बेटियों का निकलना दूभर हो गया था आज हमारी सरकार में बहन बेटी रात के 12:00 बजे भी घर से निकलने में अपने आप को सुरक्षित महसूस करती है। हमारी सरकार ने कोरोना काल में भी कर्फ्यू नहीं लगने दिया। कहा कि डबल इंजन की सरकार ने गरीब लोगों को महीने में दो दो बार राशन दिया। उन्होंने कहा वैक्सीन राशन बिल्कुल मुफ्त दिया गया है। योगी आदित्यनाथ ने कहा मैं इसके बदले आप लोगों से वोट मांगने नहीं आया हूं। उन्होंने धामपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी अशोक कुमार राणा को वोट देने की अपील की। साथ ही  कहा कि हर व्यक्ति अशोक राणा बन जाओ और क्षेत्र में जाकर भाजपा के लिए वोट मांगने की बात कही अशोक राणा को मिलने वाला वोट सीधे मुख्यमंत्री के खाते में आएगा। उन्होंने कहा हमारी सरकार ने 100 बेड वाले अस्पताल की सुविधा फोर लेन जैसी सुविधा और एक अच्छे कानून व्यवस्था देने की बात कही। योगी आदित्यनाथ ने कहा पिछली सरकारों में महीनों महीनों कर्फ्यू लगाना पड़ता था आदमी घर में रहने को विवश हो जाता था हमारी सरकार ने लोगों को अच्छी कानून व्यवस्था अच्छी बिजली देने का काम किया है। बाद में सीएम योगी विनायक मंडप से सीधे विद्या मंदिर वाली गली में लोगों से डोर टू डोर मिले। लोगों ने फूलों की वर्षा करके योगी आदित्यनाथ का भव्य स्वागत किया इसके बाद हेलीकॉप्टर में सवार होकर अपने गंतव्य को रवाना हो गए।  मंच पर अशोक कुमार राणा, सुभाष बाल्मीकि जिला अध्यक्ष, अशोक कटारिया परिवहन मंत्री, राजीव गुप्ता धामपुर चेयरमैन पंडित राजेंद्र शर्मा, एमपी सिंह, सरदार सतवत सिंह सलूजा, दीपक चौहान, मृदुला सिंह, नीरजा सिंह, अनीता चौहान आदि लोग मौजूद रहे। मंच का संचालन भूपेंद्र बॉबी ने किया।

Posted in ,

Leave a comment