
आगरा। सत्ता में आने पर गुंडे, माफिया और आपराधिक प्रवृत्ति के लोग जेल में होंगे। यह बात आगरा के कोठी मीना बाजार मैदान में बसपा प्रत्याशियों के समर्थन में पहली चुनावी रैली में बसपा सुप्रीमो मायावती ने कही। उन्होंने सपा को गुंडों और भाजपा को जातिवादी पार्टी बताया। कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वह नौटंकीबाज पार्टी है। तीनों सरकारों में बेरोजगारों को पलायन करना पड़ा, मगर अब ऐसा नहीं होने देंगे। बसपा सभी वर्ग के लोगों के लिए काम करेगी। सरकारी कर्मचारियों की समस्याओं का निदान आयोग बनाकर कराया जाएगा। मंच पर पहुंचते ही बसपा सुप्रीमो ने भाजपा, सपा और कांग्रेस को निशाने पर लिया। कहा- सपा सरकार में गुंडे बदमाशों का राज रहा।
Leave a comment