newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के मामलों में लगातार गिरावट के चलते चुनाव आयोग ने चुनावी रैलियों से रोक हटा दी है। सियासी दलों को चुनाव आयोग ने खुले मैदान में रैली की इजाजत दे दी है। इनडोर के लिए 50 प्रतिशत क्षमता की अनुमति दी गई है। आउटडोर रैलियों के लिए 30 प्रतिशत क्षमता की अनुमति दी गई है।

घटते कोरोना वायरस के मद्देनजर चुनाव आयोग ने यह फैसला लिया है। रोड शो, बाइक रैली पर अभी भी रोक जारी रहेगी। जुलूस निकालने पर भी प्रतिबंध जारी रहेगा। सार्वजनिक बैठकों, इनडोर हॉल और आउटडोर बैठकों के लिए छूट दी गई है।

विदित हो कि कोरोना के चलते पांच राज्यों में होने जा रहे चुनावों को लेकर प्रचार प्रसार पर कई प्रतिबंध लगे हुए थे, लेकिन अब कोविड संक्रमण की लगातार गिरती दर और बढ़ते टीकाकरण के मद्देनजर इन प्रतिबंधों में ढील दे दी गई है। यानि इनडोर और आउटडोर रैलियों में छूट दे दी गई है। अब खुली जगहों पर मैदानों में होने वाली रैलियों के लिए जगह के अनुपात में संख्या तय कर इजाजत मिलेगी।

Posted in ,

Leave a comment