newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल


बिजनौर। नहटौर में जमीनी विवाद में दो पक्ष आमने सामने आ गए। दोनों ओर से जमकर लाठी डंडे चले। घटना में दोनों पक्षों के तीन महिलाओं सहित 5 लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है।


क्षेत्र के ग्राम अखेड़ा निवासी राहुल पुत्र सोनाथ का अपने ही रिश्तेदार अमरोहा जनपद के नौगांवा सादात निवासी नो सिंह पुत्र नोरंग से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है।

बताया जाता है कि नो सिंह नोगांवा सादात निवासी अंकित एवं अंकुश पुत्र गुड्डू, बाबू पुत्र नो सिंह, नगीना क्षेत्र के ग्राम भुरापुर निवासी पवन, क्षेत्र के ग्राम हरगनपुर निवासी राजेन्द्र आदि के साथ अखेड़ा स्थित जमीन पर ट्रेक्टर ट्राली से जुताई कर कब्जा कर रहा था। इसका राहुल पक्ष ने विरोध किया तो दोनों ओर से लाठी डंडे चल गए। घटना में एक पक्ष के नो सिंह एवं उसकी पत्नी मुन्नी देवी तथा दूसरे पक्ष की ओर से राहुल, उसकी माँ गंगा देवी एवं पत्नी पूजा घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है।

Posted in , ,

Leave a comment