newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिजनौर। नहटौर नगर पालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन स्वर्गीय रशीद अहमद छिद्दू के पुत्र मोहम्मद जैद को राष्ट्रीय लोक दल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है। इस मौके पर पार्टी के जिला अध्यक्ष अली अदनान और अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष गौहर इकबाल एडवोकेट ने मोहम्मद जैद का स्वागत किया।
स्थानीय फुरकान बाग कॉलोनी स्थित मोहम्मद जैद के आवास पर आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष गौहर इकबाल एडवोकेट ने मोहम्मद जैद का फूल माला पहनाकर स्वागत किया और उन से उम्मीद जताते हुए कहा कि मोहम्मद जैद के जुड़ने से संगठन को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि हमारा संगठन मजबूत हुआ है और आगे इसे मजबूत बनाने के लिए निरंतर कार्य चलते रहेंगे। इस मौके पर पार्टी के जिला अध्यक्ष अली अदनान ने मोहम्मद जैद का स्वागत किया और उन्होंने कहा कि मोहम्मद जैद स्वर्गीय रशीद अहमद छिद्दू की विरासत को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। उन्होंने बताया कि रशीद अहमद छिद्दू भी राष्ट्रीय लोक दल के जिला अध्यक्ष रह चुके हैं और पहली बार राष्ट्रीय लोक दल में रहते हुए चुनाव लड़ा और नगर पालिका के चेयरमैन बने। इस मौके पर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नवनियुक्त राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद जैद ने कहा कि वह पिछले एक साल से निरंतर पार्टी के लिए काम कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी द्वारा जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है, उसको वह पूरी ईमानदारी के साथ निभाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि हमेशा से मैं राष्ट्रीय लोकदल की नीतियों से प्रभावित रहा हूं। इस मौके पर नहटौर नगर अध्यक्ष महफूज उर्फ गुड्डा, मोबिन अहमद, शजर हुसैन, दुलारे भाई, इकरार अहमद, मुनव्वर सरताज, आतिफ खान आदि मौजूद रहे।

Posted in ,

Leave a comment