बिजनौर/नूरपुर। अपनी नवविवाहिता बहन को उसकी ससुराल लिवाने गये भाईयों को वर पक्ष के लोगों ने लाठी डंडो से हमला कर घायल कर दिया।

स्योहारा थानांतर्गत गांव हरौली निवासी भोपाल सिंह के पुत्र धर्मेंद्र की शादी 19 फरवरी को 2022 को गोहावर जैत निवासी आसाराम की पुत्री सोनम के साथ हुई थी। बताया जाता है कि जयमाला कार्यक्रम के दौरान वर का छोटा भाई सुभाष जबरन वर वधू के बीच में बैठ रहा था। काफी विरोध के बाद भी न मानने पर वधू पक्ष के लोगों ने उसकी पिटाई कर डाली। सोमवार को वधू पक्ष से भाई रोहित व राजीव अपनी बहन को लिवाने उसकी ससुराल हरोली गये। बताया जाता है कि खाना पीना कराने के बाद दुल्हे के भाई ने अपनी पिटाई का बदला लेने के लिए दोनों भाईयों पर हमला बोल दिया। किसी तरह बचकर दोनों भाई वहां से भागे। बताया जाता है कि दूल्हे पक्ष के लोगों ने उनका पीछा पर ताजपुर के पास पुल पर दबोच लिया और जमकर पिटाई कर दी। हमले में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गये। उधर, दूसरे पक्ष के लोग भी मारपीट में घायल हो गये। दुल्हन पक्ष के लोग घायलो को लेकर थाने पहुंचे। देर शाम समाचार भेजे जाने तक पुलिस ने घटना की तहरीर मिलने से इंकार किया है।


Leave a comment