
बिजनौर। किरतपुर थानांतर्गत गांव भनेड़ा के युवक का शव नीम के पेड़ से लटका मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे सीओ नजीबाबाद ने थाना पुलिस को वारदात का खुलासा अतिशीघ्र करने के निर्देश दिये हैं। परिजनों ने युवक की हत्या का शक जताया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार किरतपुर थानांतर्गत गांव भनेड़ा में स्थानीय इकराम पुत्र फारुख कुरेशी (32 वर्ष) का शव खेत में नीम के पेड़ से लटका मिला। सुबह गांव के ही कुछ लोग अपने खेतों पर कार्य करने जा रहे थे। इस बीच उन्होंने इकराम का शव पेड़ से लटका देखा। उन्होंने तुरंत इकराम के परिवार और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे किरतपुर थाना प्रभारी और भनेड़ा चौकी इंचार्ज राकेश कुमार ने शव को पेड़ से उतार कर अपने कब्जे में ले लिया। परिवार वालों का कहना है कि रात्रि लगभग 12 बजे तक इकराम घर पर ही मौजूद था। इकराम अविवाहित बताया जाता है।
उधर परिजनों का आरोप है कि इकराम की हत्या की गई है। घटना का पता चलते ही मौके पर पहुंचे नजीबाबाद सीओ गजेंद्र पाल सिंह ने किरतपुर थाना प्रभारी को शीघ्र ही मामले का खुलासा करने के निर्देश दिये। श्रव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।


Leave a comment