newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

नई दिल्‍ली (एजेंसी)। मार्च में बैंक 13 दिन बंद रहने वाले हैं। इन छुट्टियों में दूसरे व चौथे शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं। मार्च महीने में महाशिवरात्रि, होलिका दहन, होली जैसे अवसर हैं, जिन पर बैंकों में छुट्टियां रहेंगी। इस बीच बैंक ग्राहक ध्यान दें कि मार्च माह में देश में हर जगह बैंक 13 दिन बंद नहीं रहने वाले। इसलिए बैंक किस दिन बंद और किस दिन खुले रहेंगे, ग्राहकों को यह जानना जरूरी है।

Bank Holidays Alert: Banks to remain closed for 13 days in March; check  dates here

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने मार्च महीने में बैंकों में छुट्टियों की तारीखों की घोषणा कर दी है। इसकी शुरुआत 1 मार्च को महाशिवरात्रि पर्व के साथ हो जाएगी। RBI के अनुसार, मार्च 2022 में त्योहारों और अन्य विशेष अवसरों पर अलग-अलग जोन में कुल 7 दिन बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा रविवार और हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंक बंद रहेंगे।

छुट्टियों की पूरी लिस्‍ट-

1 मार्च : महाशिवरात्रि के मौके पर उत्तर प्रदेश, बिहार, जम्मू कश्मीर सहित देश के लगभग सभी प्रमुख शहरों में बैंक बंद रहेंगे।
3 मार्च : लोसार के मौके पर गंगटोक में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
4 मार्च : चपचार कुट के मौके पर आइजोल में बैंक बंद रहेंगे।
6 मार्च : रविवार की छुट्टी।
12 मार्च : महीने का दूसरा शनिवार होने से छुट्टी।
13 मार्च : रविवार की छुट्टी।
17 मार्च : होलिका दहन के कारण लखनऊ, कानपुर, देहरादून और रांची जोन में छुट्टी रहेगी।
18 मार्च : होली/डोल जात्रा के मौके पर कोलकाता, बंगलुरु, भुवनेश्वर, कोच्चि, चेन्नई, इंफाल और तिरुवनंतपुरम के अलावा अन्य सभी जोन में छुट्टी रहेगी।
19 मार्च : होली/याओसांग के मौके पर भुवनेश्वर, इंफाल और पटना में छुट्टी रहेगी।
20 मार्च : रविवार की छुट्टी।
22 मार्च : बिहार दिवस के मौके पर पटना जोन में छुट्टी।
26 मार्च : महीने का चौथा शनिवार होने से अवकाश रहेगा।
27 मार्च : रविवार की छुट्टी रहेगी।

Posted in ,

Leave a comment