
बिजनौर। नहटौर डिग्री पीजी कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रा इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर का चौथा दिन बालिका सुरक्षा एवं बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ दिवस के रूप में मनाया गया। शिविर का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संजीव गौड़, कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सीमा शर्मा द्वारा संयुक्त रुप से मां सरस्वती के सम्मुख पुष्प अर्पित कर किया गया।
ग्राम महमूदपुर भिक्का में आयोजित शिविर में छात्र-छात्राओं द्वारा इतनी शक्ति हमें देना दाता, मन का विश्वास कमजोर हो ना; वंदना सामूहिक रूप से प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर छात्राओं को अपनी आत्मरक्षा करने के लिए ताइक्वांडो प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
नहटौर ताइक्वांडो एकेडमी के कोच चमन सैनी ने छात्राओं को ताइक्वांडो के विभिन्न स्टेप सिखाएं ताकि वे समय पर इसका प्रयोग अपनी आत्म सुरक्षा के लिए कर सकें। उन्होंने कहा कि बालिकाओं को सुरक्षित रहने के लिए जूडो कराटे सीखना आवश्यक है ताकि किसी भी विपरीत परिस्थितियों में अपनी आत्म सुरक्षा कर सकें। ताइक्वांडो इस दिशा में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है। इसके अतिरिक्त बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत रैली निकाल कर छात्राओं ने विभिन्न स्लोगनों के माध्यम से ग्राम वासियों को जागरूक किया। वर्तमान समय में बच्चों की कम होती संख्या गंभीर चिंता का विषय है इसकी तरफ हम सभी को आत्ममंथन करने की आवश्यकता है। सर्वप्रथम आवश्यकता बेटी को बचाने की है तथा इसके साथ ही हमें अपनी बेटियों को बेटों के बराबर ही शिक्षा भी दिलानी होगी ताकि वर्तमान समय में वह कदम से कदम मिलाकर प्रत्येक परिस्थिति का सामना कर सकें। इसी का संदेश देते हुए छात्राओं ने ग्राम वासियों को रैली के माध्यम से समझाया। इस अवसर पर कुमारी स्वाति, लवी, शिवानी, शिल्पी, मुस्कान, आंचल, निशा, अंशु, लक्ष्मी, निकिता, अर्शी, पूर्णिमा, दुर्गा, सना, महक, रितु, कविता, सायमा, संजना, प्रियंका, काजल, प्रिया, आकांक्षा, शगुन, मेघा आदि छात्राएं उपस्थित रहीं।

Leave a comment