newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिजनौर। बीती रात्रि सड़क हादसे में एक युवती की मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने गांव के ही युवक पर हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है।

थाना क्षेत्र के ग्राम तुल्ला का नवादा निवासी दलित युवती वर्षा (21 वर्ष) पुत्री कल्लन बीती रात्रि लगभग दस बजे अपनी बहन से दवाई लेने जाने की बात कहकर घर से निकली थी। उसके पीछे उसकी बहन ने अपने पड़ोसी युवक को भेजा तो वह उसे कहीं नहीं मिली। इसके बाद वर्षा को हाईवे बस स्टैंड पर तलाश किया गया तो वर्षा की लाश बिजनौर मुरादाबाद हाईवे पर पड़ी मिली। मृतका के परिजनों का कहना है कि आरोपी युवक भी घटना के समय बस स्टैंड पर मौजूद था। मृतका वर्षा के पिता ने थाने में पुलिस को तहरीर देकर आरोपी युवक को नामजद किया है। तहरीर मिलने के बाद हरकत में आई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गौरतलब है कि पिछले दिनों ग्राम बिलाई में डबल मर्डर व ग्राम नांगल जट में भी एक हत्या हो गई थी। नांगल जट में हुई हत्या के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि ग्राम बिलाई में हुए डबल हत्याकांड के कातिलों को तलाश करने में पुलिस नाकाम रही है।

Posted in , ,

Leave a comment