newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नई सरकार के गठन के बाद से ही योगी सरकार भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ एक्शन में है। गुरुवार को डीएम सोनभद्र को निलंबित करने के बाद गाजियाबाद एसएसपी पवन कुमार पांडेय पर गाज गिरी है। पांडेय को कानून व्यवस्था में विफलता और भ्रष्टाचार के आरोपों में सस्पेंड किया गया है।

भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ सरकार सख्त
अपने दूसरे कार्यकाल में योगी सरकार भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ काफी सख्त नजर आ रही है। डीएम सोनभद्र के बाद एसएसपी गाजियाबाद को भी भ्रष्टाचार और जनता से जुड़े मामले में लापरवाही बरतने में सस्पेंड किया गया है।

हाल ही में हुई थी लाखों की लूट– अभी कुछ दिन पहले ही गाजियाबाद के थाना मसूरी क्षेत्र में दिनदहाड़े बदमाशों ने फायरिंग करके पेट्रोल कर्मचारियों से 25 लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया था। घटना का वीडियो भी सामने आया था, जिसमें बदमाशों ने दिनदहाड़े फायरिंग करके लाखों रुपये लूट लिए थे।

आईपीएस पवन कुमार अगस्त 2021 में मुरादाबाद से गाजियाबाद ट्रांसफर होकर आए थे। मूलरूप से राजस्थान के हनुमानगढ़ निवासी पवन कुमार 2009 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं। 

अपराध नियंत्रण की रणनीति फेल
भाजपा सांसद, विधायक के अलावा आरएसएस कार्यकर्ताओं और हिंदुवादी संगठनों ने पुलिस कार्यशैली पर सवाल उठाए थे। एसएसपी पवन कुमार को सस्पेंड करने की देर शाम सूचना मिलने पर महकमे में एकाएक हड़कंप मच गया। इस कार्रवाई के पीछे ऑफ द रिकॉर्ड कई कारण बताए जा रहे हैं। 

Posted in , ,

Leave a comment