newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिजनौर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आह्वान पर एसपी पूर्वी ओमवीर सिंह, सीओ सुनीता दहिया ने अफजलगढ़ सेंट मैरी स्कूल में मिशन नारी शक्ति फेस थर्ड अभियान कार्यक्रम का आयोजन कर छात्राओं को उनके अधिकारों और सुरक्षा के बारे में बताया।

इस मौके पर एसपी पूर्वी ओमवीर सिंह ने कहा कि छात्राओं एवं महिलाओं की सुरक्षा के लिए शासन द्वारा पुलिस हैल्पलाइन नम्बर 1090, 1076, 112, 108, 102, 181 चला रखे हैं। महिला शोषण के खिलाफ उक्त नंबरों पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। अगर कहीं पड़ोस या रिश्तेदारी में भी किसी महिला का शोषण हो रहा है तो उसकी मदद के लिए तत्काल इसकी सूचना हैल्पलाइन नम्बर पर दें।अफजलगढ़ सेंट मैरी स्कूल में एसपी पूर्वी ओमवीर सिंह, सीओ सुनीता दहिया ने छात्राओं को सुरक्षा सहित साइबर क्राइम के संबंधित जानकारी के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि अगर छात्राओं को कोई परेशान करता है तो इसकी जानकारी अपने अभिभावकों और पुलिस को तुरंत दें, या फिर छात्राएं हेल्पलाइन नंबर 1090, 1076, 112 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकतीं हैं। उन्होंने कहा कि बेटियों को मन लगाकर पढ़ाई करनी चाहिए क्योंकि शिक्षित समाज से ही देश का विकास होता है और महिलाएं शिक्षित समाज की स्थापना करने में अहम भूमिका निर्वाहन करती हैं। महिला शक्ति कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कोतवाल मनोज कुमार सिंह ने भी बताया कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए शासन ने अनेक सुविधाएं प्रदान की हैं। इसका महिलाओं एवं छात्राओं को आवश्यकता पड़ने पर इस्तेमाल करना चाहिए।  इस मौके पर कोतवाल मनोज कुमार सिंह के अलावा कस्बा इंचार्ज टेकराम सिंह, महिला सब इंस्पेक्टर काजल, सेंट मैरी स्कूल की प्रधानध्यापिका सिस्टर सिंधु, सिस्टर शीना, किरनदीप, ईरा सैनी, राकेश नेगी, एंटी रोमियो टीम से महिला कांस्टेबल सुनीता, कांस्टेबिल वीरबाला, कांस्टेबल विकास बाबू, सनोज चौहान, अंकित चौधरी तथा राहुल यादव आदि मौजूद रहे।

Posted in ,

Leave a comment