newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिजनौर। अफजलगढ़ पुलिस ने गांव सीरवासुचंद में पैसे के लेनदेन को लेकर आपसी कहासुनी के मामलों में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए चार लोगों का शांतिभंग की आशंका में चालान किया।

गांव सीरवासुचंद निवासी शमशाद, फिरोज आलम, रियाजूद्दीन तथा एहतेशाम को पैसे के लेनदेन को लेकर आपसी कहासुनी के मामलों में पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए शांतिभंग भंग की आंशका में चालान किया है।

कलयुगी भांजे की करतूत- वहीं अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के गांव दल्लीवाला मे आपसी कहासुनी के दौरान एक भांजे ने मामा को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित मामा ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कस्बा नहटौर निवासी नरेश कुमार पुत्र दीनदयाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि कोतवाली क्षेत्र के गांव दल्लीवाला में वह अपनी बहन सरोज देवी के घर पर था। शनिवार सुबह उसका भांजा छोटू; भांजी सोना के बीच कहासुनी हो रही थी। कहासुनी मारपीट में बदल गई। मामा नरेश कुमार ने जैसे ही भांजे छोटू को रोका तो उसने मामा के साथ मारपीट शुरू कर हमला कर उसे घायल कर दिया। पीड़ित नरेश कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। उधर कोतवाल मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।

Posted in , ,

Leave a comment