newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

CM योगी के ऑफिस का Twitter Account हैक, प्रोफाइल फोटो भी बदला; हजारों लोगों को किए गए कई Tweets

लखनऊ (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट शुक्रवार देर रात हैक कर लिया गया, हालांकि उसे थोड़ी ही देर बाद रिकवर कर ठीक कर लिया गया। हैक करने के बाद हैकर्स ने अकाउंट से हजारों लोगों को कई ट्वीट किए।

UP CMO Twitter handle gets hacked; account partially restored, tweets  removed - India News

उत्तर प्रदेश सरकार के आधिकारिक ट्विटर हैंडिल से शनिवार को यह जानकारी देते हुए बताया गया कि कुछ असामाजिक तत्वों ने मुख्यमंत्री कार्यालय का ट्विटर अकाउंट कल देर रात हैक कर लिया था। हैकर्स ने इस अकाउंट से कुछ ट्वीट भी पोस्ट किये। हैक किये गये अकाउंट को साइबर विशेषज्ञों की मदद से तुरंत रिकवर कर लिया गया।

Posted in ,

Leave a comment