
विधायक प्रतिनिधि ने जनता दरबार लगाकर ब्लाक में सुनी लोगों की समस्याएं
मलिहाबाद/लखनऊ। जयदेवी कौशल विधायक प्रतिनिधि विकास किशोर आशु ने कहा कि विधानसभा के लोगों की समस्याओं का समाधान करना उनकी प्राथमिकता है। इसके लिए हर प्रयास हो रहा है। विभागीय अधिकारियों को भी चाहिए कि वह सारी योजनाओं के बारे में लोगों को बताएं और उनका लाभ भी जनता को पहुंचाएं।

जयदेवी कौशल विधायक प्रतिनिधि विकास किशोर आशु ने ब्लाक सभागार में जन समस्याओं से रूबरू होने के लिए जनता दरबार में लोगों के बीच पहुंच कर लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने कहा कि विकास योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू कराने के लिए विभागों के अधिकारी भी पूरे ईमानदार तरीके से प्रयास करें। सरकार यदि कोई योजना को शुरू करती है तो उसका लाभ भी जनता को पहुंचना चाहिए। विधायक प्रतिनिधि ने तेज गति से विकास के लिए अधिकारियों को और बेहतर तरीके से काम करने के लिए कहा।

इससे पूर्व विधायक के जनता दरबार में बड़ी गड़ी, कटौली, रसूल पुर कटौली, सेंधरवा, रसूल पुर, बाके नगर, खड़व्वा लक्षण खेड़ा सहित दर्जनों गांवों के लोगों की समस्याएं सुनी गईं। इनके समाधान के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को विधायक प्रतिनिधि विकाश किशोर आशु ने निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने बेरोजगार युवाओं से केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को लाभ लेने के लिए कहा, जिससे वह अपना काम धंधा शुरू करें। जन सुनवाई के दौरान ब्लाक प्रमुख मीनू वर्मा, प्रधान संघ प्रतिनिधि अखिलेश सिंह अंजू, जितेंद्र शुक्ला प्रधान व समस्त विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
Leave a comment