
बिजनौर। पुलिस अधीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह ने आगामी त्योहार तथा कानून एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत भारी पुलिस बल के साथ बिजनौर नगर में पैदल मार्च निकाला। पैदल मार्च में बिजनौर शहर कोतवाल राधेश्याम सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा। एसपी ने कहा कि चप्पे चप्पे पर पुलिस की निगाह है, कोई भी, कुछ भी करने के पहले अच्छी तरह से सोच ले।..जो जैसा करेगा, अंजाम वैसा ही होगा।

इससे पहले पुलिस अधीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह ने प्रधान लिपिक कार्यालय व रिकार्ड रुम में तैनात पुलिस कर्मियों के साथ गोष्ठी कर उनके कार्य की समीक्षा की। साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिए। दूसरी तरफ डॉ० प्रवीन रंजन सिह अपर पुलिस अधीक्षक नगर व राम अर्ज, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा पुलिस लाईन के सभागार कक्ष में जनपद के समस्त थानों पर मालखाना इंचार्ज और पैरोकार के साथ मीटिंग करते हुए उनके कार्यों की समीक्षा की गई तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।
Leave a comment