newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

नगर में एन्टी लारवा छिड़काव, वार्ड सफाई, मिनी डंपिंग साइट, ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव की मांग

अमेठी (हरिकेश यादव)। उत्तर प्रदेश शासन के आदेश के अनुपालन में डा. भीम राव अम्बेडकर जयन्ती के पहले (संचारी रोग नियंत्रण नियंत्रण अभियान 02 अप्रैल से 30 अप्रैल) नगर पंचायत अमेठी में 12 एवं 13 अप्रैल 2022 को प्रातः कालीन सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करें। नालियों में एंटी लारवा का छिड़काव कराया जाए। वृहद नाला सफाई अभियान चलाया जाए। इसके अतिरिक्त वार्डों में स्थित मिनी डंपिंग साइट को साफ करवाते हुए ब्लीचिंग पाउडर डलवाने की मांग जिलाधिकारी अमेठी से की गई।

मांग करने वालों में नगर पंचायत अमेठी के सभासद अरुण कुमार अग्रहरि उर्फ चुन्नू, पुष्पा कनौजिया, रीना जायसवाल, लालता प्रसाद शर्मा, मोहम्मद अकील,आशुतोष मिश्र, मोहम्मद आसिफ, लाईक हवारी, मोहम्मद अली, शहरबानो, मोहम्मद सिद्दीकी, राजा वर्मा, वकील अहमद, बिजय अग्रवाल, राकेश माडवारी, सोनू कसौधन आदि शामिल रहे।

Posted in ,

Leave a comment