newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

UPI Payment via Aadhaar Card, UPI, Aadhaar Card, NPCI, Bank, SBI, UPI Featurs,

नई दिल्ली (एजेंसी)। अब आप आधार नंबर की मदद से  UPI पिन बना सकते हैं। NPCI के अनुसार इस फीचर्स को  कुछ दिन पहले ही Live कर दिया गया है। कई लोग इसका इस्तेमाल भी करने लगे हैं।

आधार की मदद से कर सकेंगे UPI पेमेंट 

अब आप बिना ATM के ही UPI पिन बना पायेंगे। अब  Aadhaar की मदद से ही UPI Pin सेट, रीसेट या नया Pin बनाया जा सकता है। इस काम के लिये Debit Card की भी जरुरत नहीं पड़ेगी। यह फीचर्स अभी सिर्फ BHIM Application के नए वर्सन (Version 2.9.6) में ही दिया गया है। यह Google Pay, Phone Pe, Paytm या किसी दूसरे एप्प में देखने को नहीं मिलेगा। जल्द ही यह दूसरे पेमेंट एप्प में भी देखने को मिल जाएगा।

आधार और बैंक से लिंक हो एक ही नंबर

इसका लाभ लेने की कुछ शर्त भी हैं, इसके लिये आधार कार्ड में लिंक मोबाइल नंबर ही बैंक अकाउंट से भी लिंक होना चाहिये। अगर आपके आधार और बैंक में अलग अलग मोबाइल नंबर लिंक होते है, तो आधार Authentcation नहीं हो पाएगा और आधार से UPI पिन नहीं बनाया जा सकेगा।

इन बैंक के ग्राहक ही ले पायेंगे लाभ

अभी इस फीचर्स को सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया और कॉसमॉस बैंक के लिये ही लांच किया गया है। इन दोनों बैंक के कस्टमर BHIM एप्प का Version 2.9.6 डाउनलोड कर के अभी से इस फीचर्स का यूज कर सकते हैं।

Posted in ,

Leave a comment