
बिजनौर। शांति देवी चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से परिवार दिवस पर विनायक हॉस्पिटल ने कस्बा झालू में रविदास मंदिर धर्मशाला में रविवार को मुफ्त स्वास्थ्य शिविर आयोजित कराया। शिविर में 307 मरीजों ने मुफ्त उपचार और दवाइयां ली।

हॉस्पिटल इंचार्ज व फिजिशियन डॉक्टर दिग्विजय चौधरी और डॉक्टर रूपक की अगुवाई में शिविर में डॉक्टर इशरत जहां ने काफी महिलाओं की बीमारियों का चेकअप किया और उन्हें फ्री दवाइयां उपलब्ध कराई।

इनके साथ ही जनरल फिजिशियन डॉक्टर रूपक, नैचुरोपैथी चिकित्सक डॉक्टर अमित उपाध्याय, डॉक्टर यश कुमार और डॉक्टर प्रशंसा आदि चिकित्सकों ने अनेक बीमारियों से ग्रसित बीमारों का फ्री उपचार किया।

ट्रस्ट की ओर से हॉस्पिटल महाप्रबंधक राकेश मलिक ने शिविर में अधिक से अधिक मरीजों की समस्याओं को दूर करने का आह्वान किया। बताया कि विनायक अस्पताल के डॉक्टर के साथ शांति देवी चैरिटेबल ट्रस्ट समाज की सेवा के प्रति हमेशा काम कर रहा है। कहा कि समाज सेवा ही मानव का सबसे बड़ा धर्म है। उन्होंने बताया कि हर साल ट्रस्ट की ओर से लोगों को फ्री चिकित्सा दिलाने के लिए कैम्प आयोजित कराए जाते हैं।

कैम्प में फ्री चेकअप के साथ ही दवाइयां भी वितरित की जाती हैं। कैम्प में विनायक कॉलेज शिक्षिका रश्मि चौधरी, संदीप सिंह, निकुंज शर्मा, स्वास्थ्य कर्मी बबली, पूजा रानी, जितेंद्र सिंह, नितिन कुमारी, तनुजा शर्मा, अलका सैनी, निखिल आदि ने मरीजों की सेवा की।
Leave a comment