newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिजनौर। हीमपुर दीपा थाना क्षेत्र के गांव मुकरपुर गुर्जर में दो गुटों में दिनदहाड़े फायरिंग हो गई। घटना में वहां से गुजर रहा ग्रामीण घायल हो गया। उसे उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार हीमपुर दीपा थाना क्षेत्र के गांव मुकरपुर गुर्जर में कुछ लोगों द्वारा की गई दिनदहाड़े फायरिंग में उलेढ़ा निवासी जयपाल पुत्र हिरदाराम गंभीर रूप से घायल हो गया। गोली जयपाल सिंह के सीने के दाएं तरफ लगी है। बताया गया है कि जयपाल सिंह पूर्व प्रधान बलराम सिंह की बैठक पर बैठे हुए थे। आरोप है कि इस दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट व गोलीबारी शुरू हो गई। घटना गांव मुकरपुर निवासी शोभाराम पुत्र रामपाल सिंह को बुरी तरह मारा-पीट कर  घायल कर दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय भेज दिया। क्षेत्राधिकारी चांदपुर सुनीता दहिया ने मामले की जांच पड़ताल की। घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। थानाध्यक्ष का कहना है कि अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी है।

Posted in , ,

Leave a comment