
बिजनौर। शुक्रवार को देर शाम परिवहन टैक्स अधिकारी ने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा। जानकारी के अनुसार बिजनौर मंडावर रोड स्थित चक्कर चौराहे पर शराब पीकर वाहन चला रहे चालकों पर शिकंजा कसते हुए लगभग 13 वाहनों को रोक कर उनके चालक व परिचालकों का परीक्षण किया गया। इस दौरान तीन ऐसे वाहन चालक निकले जो शराब पीकर वाहन चला रहे थे। परिवहन टैक्स अधिकारी राकेश मोहन ने बताया कि तीनों वाहन चालकों का लाइसेंस 3 माह के लिए निलंबित करने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। सड़क सुरक्षा माह के तहत जनपद भर में यह चेकिंग अभियान 18 जून तक चलाया जाएगा। साथ ही शराब पीकर दो पहिया या चौपहिया वाहन चलाते पाए जाने वाले चालकों का लाइसेंस 3 माह के लिए निलंबित कर दिया जाएगा। यही नहीं आर्थिक दंड भी वसूला जाएगा। चेकिंग के दौरान उनके साथ योगेश कुमार आदि टीम सहित मौजूद रहे।
Leave a comment