जिले में सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत सड़क से हटाए गए अतिक्रमण एवं अवैध होल्डिंग्स, 22 मई से संचालित अभियान के अंतर्गत 0.0041 टन पॉलिथीन जब्त करते हुए 4700/- रुपए का वसूल किया गया जुर्माना।

बिजनौर। जनपद के समस्त 18 नगरीय निकायों में विगत 22 मई 2022 से संचालित सड़क सुरक्षा अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही अनवरत जारी है। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि शासन के निर्देशानुसार अभियान जिले को पूर्ण रूप से अवैध कब्जों से मुक्त कराने तक संचालित रहेगा।
उन्होंने बताया कि जिले के नगरीय निकायों में नगर पालिका परिषद शेरकोट सहित सड़कों के किनारे से अब तक 30 अवैध अतिक्रमणों को हटाया गया। इसके अलावा जनपद के मुख्य चौराहों से 03 अवैध अतिक्रमणों एवं 49 अवैध होर्डिग्स को हटवाया गया। निकाय क्षेत्रों में कुल 133 वेन्डिंग जोन चिन्हित किये गये हैं। उन्होंने बताया कि 1174 स्ट्रीट वेन्डर्स को वेन्डिंग जोन में व्यवस्थित कराया गया है तथा मार्ग प्रकाश व्यवस्था के अन्तर्गत जनपद के निकायों में 49 खराब / बन्द स्ट्रीट लाईटों को ठीक कराकर पुनः संचालित किया गया है।

जिलाधिकारी ने बताया कि प्रतिबन्धित पॉलिथीन के विरूद्ध नगर पालिका परिषद धामपुर, स्योहारा, अफजलगढ, चॉदपुर, बढापुर एवं नगीना में अभियान के अंतर्गत 0.0041 टन पॉलिथीन जब्त करते हुए 4700/- रुपए का जुर्माना वसूल किया गया। उन्होंने बताया कि उक्त अभियान जिले को पूर्ण रूप से अवैध कब्जों से मुक्त कराने तक संचालित रहेगा।
Leave a comment