अतिक्रमण हटाने को चला बुलडोजर
बिजनौर। अतिक्रमण के खिलाफ जारी अभियान शुक्रवार को भी जारी रहा। नगरपालिका व पुलिस टीम की मौजूदगी में नुमाइश ग्राउंड से बैराज कॉलोनी तक अवैध अतिक्रमण को लेकर बुलडोजर चलाया गया। कई स्थानों पर जेसीबी मशीन से अवैध निर्माण व होर्डिंग्सआदि को हटाया गया।

इस दौरान शहर कोतवाल रविंद्र कुमार वशिष्ठ, नगर पालिका ईओ विकास कुमार, खाद्य निरीक्षक गोविंद चौधरी, राजस्व निरीक्षक ऋषि पाल, सुंदरलाल नायब तहसीलदार सदर, टैक्स कलेक्टर रमेश कुमार आदि मौजूद रहे। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए भारी पुलिस बल भी तैनात रहा।
Leave a comment