newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल


लखनऊ में स्वर्गीय मुन्नी देवी क्रिकेट लीग का शुभारंभ। मुख्य अतिथि सीनियर पत्रकार चंद्रभान यादव ने किया शुभारंभ। क्रिकेट खेल रहे बच्चों का बढ़ाया उत्साह। मैन ऑफ द मैच वाहबुल को सप्रेम भेंट प्रदान कर की उनके भविष्य उज्जवल कामना।

लखनऊ। स्वर्गीय मुन्नी देवी क्रिकेट लीग का मैच शुक्रवार को जीबी पंत क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया। इसमें रॉयल क्लब उन्नाव व शेर-ए-रजा के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल्स क्रिकेट क्लब उन्नाव की टीम महज 18 ओवर में 110 रन बनाकर आल आउट हो गई। मोहित कनौजिया (39 रन) व विवेक कुमार (30 रन) के अलावा कोई बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक सका। शेर ए रजा की थोड़ी खराब शुरुआत हुई; 40 रन पर दो विकेट गिर गए। फिर धीरे-धीरे मैच शेरे रजा के पक्ष में चला गया और टीम ने 113 रन 4 विकेट खोकर बना लिए। मैन ऑफ द मैच का खिताब वाहबुल अली ने 3 ओवर में 4 विकेट झटक कर हासिल किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि jk 24×7 न्यूज़ के पत्रकार चंद्रभान यादव ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार वाहबुल अली को दिया। उन्होंने सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामनाएं करते हुए आयोजक अभिषेक चौरसिया की जमकर तारीफ की।

Posted in , ,

Leave a comment