newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

जेठ माह के अन्तिम बड़े मंगल पर मलिहाबाद में खूब चले भण्डारेपूडी सब्जी, छोला कढी चावल, शर्बत, कुल्फी आईसक्रीम की रही व्यवस्था।

मलिहाबाद (लखनऊ)। कलियुग में अपने आराध्य श्री हनुमान जी की कृपा पाने के लिये ज्येष्ठ माह के अन्तिम बडे मंगल पर श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह भण्डारे चलाये गये। कहीं पूडी सब्जी, छोला कढी चावल तो कहीं शर्बत, कुल्फी आईसक्रीम की व्यवस्था की गयी।

मलिहाबाद रहीमाबाद व कसमण्डी क्षेत्र में सुबह से ही भारी संख्या में मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। लोगों ने मंदिरों में विधि विधान से हनुमान जी की पूजा अर्चना की। आखरी बड़े मंगल को देवम लॉन के संचालक विकास पाठक द्वारा हनुमान जी की प्रतिमा पर आरती कर आशीर्वाद लिया गया। इस दौरान काफी संख्या में भक्त मौजूद रहे।


विधायक जयदेवी कौशल, एमएलसी रामचन्द्र प्रधान समेत तमाम गणमान्य जनों ने भी भण्डारे में प्रसाद गृहण किया। मलिहाबाद कस्बे में शीतला देवी मन्दिर, शीतलन टोला में मां शीतला देवी जीर्णोद्धार समिति के संयोजन में इलाकाई लोगों ने पूडी सब्जी, छोला चावल, कुल्फी, आईसक्रीम, शरबत एवं डोसा का भण्डारे का आयोजन किया, जिसको भरपूर सराहा गया। वहीं डाक बंगला स्थित हनुमान मन्दिर, खडता चौराहा, देवम लान महमूदनगर, मुजासा स्थित सैनी नर्सरी, गंगाप्रसाद धर्मशाला, तहसील मलिहाबाद गेट के पास, नबीपनाह तिराहा आदि दर्जनों स्थानों पर श्रद्धालुओं द्वारा भण्डारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने पूडी सब्जी, कढी चावल, कुल्फी, आईसक्रीम, शरबत आदि की व्यवस्था की थी। भण्डारों की खास बात यह रही कि श्रद्धालुओं द्वारा राहगीरों बुला बुलाकर उनको भी भरपेट भोजन कराने के बाद ठण्डा पानी पिलाया गया।

Posted in , ,

Leave a comment