
फ्लाईओवर के जीने में आई दरार, पीएमओ से शिकायत
बिजनौर। नजीबाबाद में फ्लाईओवर के जीने में आई दरार की शिकायत प्रधानमंत्री कार्यालय को की गई है।
आदर्श नगर निवासी आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा ने प्रधानमंत्री पोर्टल पर दर्ज कराई एक शिकायत में कहा कि पूर्व में करोड़ों रुपए की लागत से नजीबाबाद रायपुर मार्ग स्थित सैंट मैरी रेलवे क्रॉसिंग संख्या 481 बी पर करोड़ों रुपए की लागत से फ्लाई ओवर ब्रिज का निर्माण कराया गया था। शिकायत में अवगत कराया गया है कि बीते दिनों फ्लाईओवर के जीने में दरार आ गई है, जिस कारण है कभी भी किसी भी समय कोई घटना घटित हो सकती है और बड़ा हादसा हो सकता है। इस कारण मानव का जीवन असुरक्षित हो गया है। आरटीआई कार्यकर्ता ने पूरे प्रकरण की जांच करा कर जीने की मरम्मत कराए जाने की मांग की है। इसके अलावा उन्होने प्रशासन से उक्त जीने पर आवागमन बंद करने की मांग की है, ताकि कोई अनहोनी घटना ना घट सके।
Leave a comment