पीएम आवास योजना में 1.6 करोड़ का गबन!
332 लाभार्थियों के खाते में सीएलटीसी ने डाल दी अतिरिक्त किश्त
बिजनौर। जरूरतमंदों को आशियाना देने के लिए संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना भ्रष्टाचारियों के बदौलत मखौल बन कर रह गई है। 332 लाभार्थियों के खाते में रूपए 50000 के अतिरिक्त किश्त डालकर सीएलटीसी पर 1.6 करोड़ के गबन का आरोप लगाया गया है। एडीएम से मामले की शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की गई है।

तीन की जगह डालीं 4 किश्तें-
प्रधानमंत्री आवास योजना में मानकों को ताक पर रखकर अपात्रों को लाभ और लाभार्थियों को दरकिनार करने के मामले समय-समय पर सामने आते रहते हैं। इस बार बिल्कुल अलग ही मामला प्रकाश में आया है। दरअसल कुछ सभासदों व जागरूक लोगों ने एडीएम से शिकायत कर डूडा में सीएलटीसी के पद पर तैनात चंद्रकांत पर आरोप लगाया कि उन्होंने 332 लाभार्थियों के खाते में 4 किश्तें डलवा दी हैं, जबकि लाभार्थियों को तीन किश्त देने का प्रावधान है। सीएलटीसी पर आरोप है कि उन्होंने लाभार्थियों से हमसाज होकर जिस योजना के करीब ढाई लाख रुपए देने थे उसमें रुपए 50000 की एक अतिरिक्त किश्त देकर एक करोड़ 60 लाख से ज्यादा सरकारी रुपए ठिकाने लगा दिए। इतना ही नहीं शिकायतकर्ताओ ने यह भी आरोप लगाया कि सीएलटीसी चंद्रकांत रिश्वत लेकर गलत जियो टैग करा कर अथवा बिना मकान तैयार कराए ही लाभार्थियों के खाते में पैसे डलवा देते हैं। शिकायतकर्ताओं ने आरोपी को पद से हटाने तथा आरोपों की जांच कर कार्यवाही करने की मांग की है। वहीं संबंधित विभाग के अधिकारी का पक्ष प्राप्त नहीं हो सका।
Leave a comment