newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

क्रीड़ा भारती ने जनपद मुख्यालय सहित सभी विकास खण्डों में धूमधाम से मनाया अष्टम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिव

बिजनौर। क्रीड़ा भारती बिजनौर द्वारा नेहरू स्टेडियम में जिला प्रशासन व आयुष विभाग के साथ संयुक्त रूप से अष्टम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।

नेहरू स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ शंखनाद के साथ मुख्य अतिथि आयुक्त आञ्जनेय कुमार सिंह, जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, भाजपा जिला अध्यक्ष व पूर्व सांसद बिजनौर राजा भारतेन्द्र द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। अतिथियों का स्वागत क्रीड़ा भारती के जैनेंद्र सिंह, डा. राघव मेहरा, अरविंद अहलावत व दीपक चौहान द्वारा पुष्प गुच्छ देकर किया गया। नेहरू स्टेडियम में प्रशांत महर्षि के संचालन में हजारों योग साधकों को योग कराया गया।  कार्यक्रम का संचालन क्रीड़ा भारती के जिला अध्यक्ष योगेन्द्र पाल सिंह योगी द्वारा किया गया।

दो हजार से अधिक साधक हुए शामिल-
योग साधक प्रातः 5.00 बजे से ही नेहरू स्टेडियम पहुंचने लगे थे। स्कूल के बच्चों को केसरिया, सफेद व हरी टी शर्ट दी गई थी। स्टेडियम में दो हज़ार से अधिक योग साधकों के सम्मुख विनोद गोस्वामी, भारती गौड़, ओपी राणा, सूनिल राजपूत, हिमानी डा नरेंद्र व दीपक चौहान मंच व तख्त पर योग की सही तरीके से करने का प्रदर्शन कर रहे थे। क्रीड़ा भारती बिजनौर द्वारा जनपद में 15 स्थानों पर योग कार्यक्रम आयोजित किये गए।


कार्यक्रम के सुव्यवस्थित व अनुशासित आयोजन हेतु प्रत्येक दो पंक्ति पर क्रीड़ा भारती के स्वयं सेवक उपस्थित थे, जो योग साधकों को सही तरीके से योग करना भी बता रहे थे।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केपी सिंह, उप जिला अधिकारी बिजनौर मोहित कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी जय करन यादव, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक व युनानी अधिकारी प्रमोद कुमार. जिला उद्यान अधिकारी जितेंद्र कुमार सहित प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
आयुक्त मुरादाबाद मण्डल मुरादाबाद द्वारा नियमित रूप से योग करने के लाभ के बारे में बताते हुए प्रतिदिन योग करने का आह्वान किया गया।


योग दिवस के अवसर पर सर्वप्रथम शिथलीकरण अभ्यास से प्रारंभ करते हुए ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्‍तासन, अर्धचक्रासन, त्रिकोणस,पादहस्‍तासन, वीरासनअर्ध उष्‍ट्रासन,उष्‍ट्रासन, शशांकासन, उत्‍तान मंडूकासन, मरीच्‍यासन या वक्रासन, मकरासन, भुजंगासन, सेतुबंधासन, उत्‍तानपाद आसन, कपालभाति प्राणायाम, इसके बाद. नाड़ीशोधन, अनुलोम विलोम, शीतली प्राणायाम,भ्रामरी प्राणायाम का अभ्यास कराया गया। अन्त में ध्‍यान शांतिपाठ आसन, शवासन का अभ्यास कराते हुए कल्याण म़त्र के साथ समापन किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रभात कुमार, राजेन्द्र सोलंकी, चित्रा चौहान, जितेंद्र चौधरी, मनोज शर्मा, अनिल चोधरी, प्रतिका राठी, अशोक त्यागी, विनय तितोरिया, डिम्पल सिंह, राकेश शर्मा, गोबिन्दा क्लब, सुबोध कुमार, सीमा चौधरी, विकास लाटियान आदि का सहयोग रहा। इस अवसर पर अमर उजाला के प्रभारी रजनीश त्यागी, ब्रजवीर सिंह, पब्लिक इमोशन से भूपेंद्र निरंकारी सहित अनेक समाचार पत्रों के संवाददाता भी शामिल हुए।

क्रीड़ा भारती ने विकास खण्ड स्तर पर की व्यवस्था-
इस बार क्रीड़ा भारती द्वारा जनपद मुख्यालय के विकास खण्ड स्तर पर योग कराने हेतु प्रभारी नियुक्त किये गये थे, जिनके द्वारा दूर ग्रामीण क्षेत्रों सहित नगरों में योग दिवस कराया गया। आकाश चौधरी द्वारा हेजलमून पब्लिक स्कूल, चांदपुर, हिन्दू इन्टर कालेज में सुधीर कुमार, चन्द्र पाल सिंह, सरस्वती विद्या मन्दिर नहटौर में पुनीत गुप्ता, विकास खण्ड कोतवाली के ग्राम हरगनपुर में शरद कुमार सिंह, स्योहारा में अक्षत देवरा, एकलव्य शूटिंग रेंज में, प्रीति शर्मा व विपिन चौधरी, जाट कोचिंग सेंटर धामपुर में सुमित शर्मा, नजीबाबाद में विरेंद्र सैनी, नूरपुर में संजीव डवास व किरतपुर में गुलशन गुप्ता द्वारा अष्टम योग दिवस के अवसर पर योग कराया गया।

Posted in ,

Leave a comment