लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम प्रशासन ने 13 क्षेत्रीय प्रबंधकों, सेवा प्रबंधकों और एआरएम के ट्रांसफर कर दिए हैं. जिन अधिकारियों की तैनाती में फेरबदल किया गया है. उनमें लखनऊ के कैसरबाग डिपो में सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक के पद पर तैनात विमल राजन भी शामिल हैं. विमल को कैसरबाग डिपो से प्रमोशन देकर अयोध्या का प्रभारी आरएम बना दिया गया है.

आगरा रीजन में तैनात रहे क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज पुंडीर को वहां से हटाकर परिवहन निगम मुख्यालय में तैनात कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि उन्हें 30 जून को रिटायर होने वाले प्रधान प्रबंधक अनघ मिश्रा की जगह पर प्रधान प्रबंधक के पद पर तैनाती दी जाएगी. लखनऊ परिक्षेत्र के कैसरबाग डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक विमल राजन को अयोध्या परिक्षेत्र का प्रभारी आरएम बना दिया गया है. उनके स्थान पर फिलहाल अभी कैसरबाग डिपो में किसी भी सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक की तैनाती नहीं की गई है. इसके अलावा प्रभारी आरएम बनने वालों में राजीव शर्मा और अपराजित श्रीवास्तव भी शामिल हैं. आरएम चित्रकूट धाम अशोक कुमार को आगरा का आरएम बनाया गया है.
चित्रकूट धाम बांदा में तैनात रहे सेवा प्रबंधक केपी सिंह को मुख्यालय भेजा गया है. हरदोई में तैनात क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज त्रिवेदी को प्रयागराज आरएम की जिम्मेदारी दी गई है. एआरएम चंदौली डिपो मुकेश कुमार को सेवा प्रबंधक प्रयागराज बनाया गया है. सहारनपुर के सेवा प्रबंधक राहुल चौधरी को गाजियाबाद का सेवा प्रबंधक बनाया गया है.

नोएडा में तैनात रहे गौरव पांडेय को सहारनपुर सेवा प्रबंधक के पद पर तैनाती दी गई है. मुख्यालय पर तैनात एआरएम अपराजित श्रीवास्तव को हरदोई का क्षेत्रीय प्रबंधक बनाया गया है. राजीव कुमार शर्मा जो अभी तक मुख्यालय पर एआरएम के पद पर तैनात थे उन्हें चित्रकूट धाम बांदा का आरएम बना दिया गया है. अलीगढ़ में प्रभारी आरएम के पद पर तैनात मोहम्मद परवेज खां को मुरादाबाद का प्रभारी आरएम बनाया गया है. इसके अलावा गाजियाबाद के सेवा प्रबंधक मनोज कुमार सिंह को नोएडा का सेवा प्रबंधक बनाया गया है. सेवा प्रबंधक राजीव आनंद को प्रयागराज से कानपुर कार्यशाला का सेवा प्रबंधक बनाया गया है.
जल्द ही जारी होगी एक और तबादला सूची
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के विश्वस्त सूत्रों की मानें तो एक ही डिपो में पिछले तीन साल से तैनात सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों और यातायात अधीक्षकों के भी ट्रांसफर किए जाएंगे. यह ट्रांसफर एआरएम और टीएस से विकल्प लेकर तैयार हो रहे हैं. ज्यादातर अधिकारियों को मनचाहे स्थान पर तैनाती मिलने की उम्मीद है.
Leave a comment