
नई दिल्ली (एजेंसी)। सिंगर सिद्धू मूसेवाला के बाद एक और दिग्गज कलाकार के निधन से पंजाबी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री शोक में डूब गई है। पंजाब के प्रसिद्ध कॉमेडियन, लेखक और शायर सुरिंदर शर्मा (Surinder Sharma) का निधन हो गया है। हालांकि, उनके बदले मीडिया ने देश के जाने-माने हास्य कवि और पद्मश्री से सम्मानित सुरेन्द्र शर्मा (Surendra Sharma) को श्रद्धांजलि देना शुरू कर दिया, जिसके बाद उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए स्पष्ट किया है कि वे जिंदा हैं।
खुद सोशल मीडिया पोस्ट कर दिया स्पष्टीकरण–
निधन की खबरों के बाद हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा को खुद सोशल मीडिया पर आकर स्पष्टीकरण देना पड़ा। उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर खुद बताया बताया कि वह सही सलामत हैं और जीवित हैं। उन्होंने पोस्ट का कैप्शन भी मजेदार दिया है। उन्होंने लिखा- सुरेंद्र शर्मा जी धरती से बोल रहे हैं। साथ ही हंसने वाली इमोजी भी शेयर की है।

कई फिल्मों और सीरियल्स में किया था सुरिंदर शर्मा ने काम
पंजाब के जिस कॉमेडियन सुरिंदर शर्मा के निधन की बात कही जा जा रही है, बताया जा रहा है कि उन्होंने कई पॉपुलर पंजाबी फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम किया है। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि उन्होंने दारा सिंह और राजिंदर नाथ जैसे कई दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया था। पंजाबी कॉमेडियन गुरचेत चित्रकार ने सुरेन्द्र शर्मा की मौत की पुष्टि की है। हालांकि, अभी तक सुरिंदर शर्मा की मौत की असली वजह सामने नहीं आई है।

रिलैक्स्ड महसूस करने के लिए बजाते थे बांसुरी, लेखन का शौक
एक पंजाबी चैनल से बातचीत में एक बार जब सुरिंदर शर्मा से पूछा गया कि वे खुद को रिलैक्स करने के लिए क्या करते हैं तो उन्होंने कहा था, “यह पहली बार है, जब मुझसे इस तरह का सवाल किया जा रहा है। जब भी मैं अशांत महसूस करता हूं और रिलैक्स्ड होना चाहता हूं, तब मैं अक्सर अपने शरीर, दिमाग और आत्मा को शांत करने के लिए बांसुरी बजाता हूं।” सुरिंदर शर्मा ने यह भी कहा था कि उन्होंने बांसुरी बजाना अपने पिता से सीखा था। उनके मुताबिक़, वे रिलैक्स्ड होने के लिए जो दूसरा काम करते थे, वह लेखन था। उनके मुताबिक़, उन्होंने कई शॉर्ट स्टोरीज और एक एक्ट प्ले लिखा था।
धरती से बोल रहा हूं- सुरेंद्र शर्मा
हास्य कवि ने सोशल मीडिया पर खुद का एक वीडियो शेयर किया और कहा कि मैं सुरेंद्र शर्मा हास्य कवि, धरती से बोल रहा हूं। आप ये नहीं सोचें कि मैं ऊपर जा चुका हूं, न्यूज में गलत छाप दी थी, मेरी फोटो डाल दी।पंजाब के किसी कलाकार का निधन हुआ है। मैं उस कलाकार के परिवार के प्रति संवेदनाएं प्रकट करता हूं। जो मुझे संवेदनाएं देना चाहते हैं, मैं उनसे कहना चाहता हूं कि अभी थोडा और इंतजार करें। अभी तो मुझे आपको काफी हंसाना है। इससे ज्यादा जिंदा होने का सबूत मैं दे नहीं सकता। आप स्वस्थ रहें, मस्त रहें और सब लोग तंदुरुस्त रहें।
कौन हैं सुरेंद्र शर्मा-
सुरेंद्र शर्मा लेखक और हास्य कवि हैं। वो अपनी हास्य कविताओं से लोगों को हंसाते रहते हैं। सुरेंद्र शर्मा अपनी हास्य कविता में मारवाड़ी और हरियाणवी बोली का इस्तेमाल करते हैं। सुरेंद्र शर्मा हरियाणा के महेंद्रगढ़ के नंगल चौधरी गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से डिग्री हासिल की है। कॉलेज के दिनों से वो कविता पाठ करते हैं।
साल 1966 में पहली बार उन्होंने कॉलेज में कविता पढ़ना शुरू किया। साल 1970 के बाद से वो पेशेवर तौर पर कविता पढ़ने लगे। साल 1980 में टी-सीरीज ने उनकी कविता पर एक कैसेट निकाला, जिसका नाम चार लैना कवि है। साल 2004 में कॉमेडियन ने रेडियो शो ‘शर्मा जी से पूछो’ की मेजबानी शुरू की।
हास्य कवि से लोगों को हंसाने वाले सुरेंद्र शर्मा को कई सम्मान मिल चुका है। साल 2013 में साहित्य में योगदान के लिए उनको पद्मश्री सम्मान मिला। अक्टूबर 2018 में दिल्ली सराकर ने हिंदी अकादमी का उपाध्यक्ष बनाया। इससे पहले उन्होंने हरियाणा साहित्य अकादमी के उपाध्यक्ष का भी पद संभाला था। सुरेंद्र शर्मा केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के सदस्य भी हैं।
Leave a comment