newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

👉 रामपुर कोतवाली का चार्ज संभालने के बाद से अपराधियों के लिए दहशत का सबब बने इंस्पेक्टर विशाल श्रीवास्तव ने एक और कामयाबी हासिल की है। पुलिस के ख़ौफ़ से कोतवाली क्षेत्र के 9 हिस्ट्रीशीटर ख़ुद कोतवाली पहुँचे

👉 शपथपत्र देकर भविष्य में कभी अपराध न करने की क़सम खाई।

मुरादाबाद। पुलिस का सख्त रवैया अच्छे खासों को नाकों चने चबाने पर मजबूर कर सकता है। वहीं ढिलाई के चलते अपराध पनपते हैं। पुलिस और कानून का खौफ अपराधियों में नहीं रहेगा तो खामियाजा भोली भाली जनता को भुगतना पड़ता है। …और यदि खौफ रहा तो हर थाना क्षेत्र में ऐसा हो सकता है, जैसा जनपद रामपुर में हुआ। दरअसल यहां 9 हिस्ट्रीशीटर थाने पहुंचे और अपराध से तौबा कर ली।

जानकारी के अनुसार रामपुर जनपद के अलग अलग गांवों के करन सिंह पुत्र जगपाल सिंह निवासी नलहेडा गुर्जर, दिलशाद पुत्र शब्बीर निवासी चुनेहटी, रुकमा पुत्र फखरुद्दीन निवासी लंढोरा गुर्जर, अफ़ज़ाल उर्फ जाला पुत्र अख़्तर निवासी छिदबना, महताब पुत्र लियाक़त निवासी लंढोरा गुर्जर, मशरूफ़ पुत्र शौकत निवासी लंढोरा गुर्जर, ज़िन्दा पुत्र मोहम्मद निवासी लंढोरा गुर्जर, वीर सिंह उर्फ वीरा पुत्र मेहरचंद निवासी कांकरकुई, अमित उर्फ कल्लू पुत्र यशपाल निवासी छिदबना सभी का थाना क्षेत्र रामपुर मनिहारान, शपथपत्र लेकर कोतवाली पहुँचे। उन्होंने कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर विशाल श्रीवास्तव से मिलने की इच्छा जताई।पुलिसकर्मी सभी को इंस्पेक्टर विशाल श्रीवास्तव के पास ले गए। उन लोगों ने बताया कि वह सभी हिस्ट्रीशीटर हैं। सभी ने अपराध से तौबा कर ली है और अब भविष्य में कभी भी किसी भी प्रकार के आपराधिक कार्य में शामिल नहीं होंगे और क़ानून का पालन करते हुए पूरी तरह अमन चैन से ज़िंदगी गुजारते हुआ मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करेंगे। इंस्पेक्टर विशाल श्रीवास्तव ने उन लोगों से कहा कि अपराधियों के लिए जेल है। अपराधी के जेल जाने से उसके परिवार के सामने अनेक समस्याएं खड़ी हो जाती हैं। उन्होंने कहा कि आप लोग मेहनत मजदूरी करें और ईमानदारी से ज़िंदगी जिएं। इंस्पेक्टर विशाल श्रीवास्तव ने सख़्त लहजे में कहा कि पुलिस आपराधिक, असामाजिक तत्वों पर कड़ी नज़र रखे हुए है। यदि कोई भी व्यक्ति आपराधिक कार्यों में लिप्त पाया गया तो उसके साथ किसी तरह की नरमी नहीं बरती जाएगी और कड़ी से कड़ी कार्रवाही की जाएगी।

साभार-रोहित कुमार राणा मंडल ब्यूरो चीफ मानसिकता न्यूज़

Posted in , ,

Leave a comment