newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

परिवहन विभाग में जून का महीना 31 दिन का होता है। कम से कम श्री चीनी प्रसाद, यातायात अधीक्षक, क्षेत्रीय चेकिंग दल, बरेली को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित करने के आदेश से तो ऐसा ही लगता है।

कृपया इस आदेश को ध्यान से पढ़ें…..उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम। परिवहन भवन टिहरी कोठी, लखनऊ-226001 दूरभाष पी०पी०एक्स० 20225439 2622383 2622401 फैक्स:- 0522-2274528 2622241 2274578

पत्रांक: 3034 सीईएनटी / 2022-04 चेकिंग सेल / 2021

दिनांक : 31 जून, 2022

-: कार्यालय आदेश :

श्री चीनी प्रसाद, यातायात अधीक्षक, क्षेत्रीय चेकिंग दल, बरेली को तत्काल प्रभाव से निगम एवं कार्य हित में स्थानान्तरित करते हुए अलीगढ़ क्षेत्र में तैनात किया जाता है।

श्री चीनी प्रसाद, यातायात अधीक्षक, तत्काल नवीन तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करना सुनिश्चित करें तथा अनुपालन आख्या अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध करायें।

( अन्नपूर्णा गर्ग ) अपर प्रबन्ध निदेशक

समसंख्या / समदिनांकित ‘प्रतिलिपि :- निम्नलिखित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित:

  1. प्रधान प्रबन्धक (प्रवर्तन), परिवहन निगम मुख्यालय, लखनऊ ।
  1. क्षेत्रीय प्रबन्धक, उ०प्र० परिवहन निगम, बरेली /अलीगढ़ क्षेत्र
  1. सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक (वित्त), उ०प्र० परिवहन निगम, बरेली / अलीगढ़ क्षेत्र ।
  2. सम्बन्धित कार्मिक द्वारा क्षेत्रीय प्रबन्धक, उ०प्र० परिवहन निगम, वरेली क्षेत्र
  3. गार्ड पत्रावली / अधिष्ठान सहायक।

( अन्नपूर्णा गर्ग ) अपर प्रबन्ध निदेशक

नोट- वास्तव में यह गलती हुई है या नहीं? हुई है तो यह गलती पकड़ी गई या नहीं! पकड़ी गई तो तिथि में संशोधन किया गया या नहीं, यह जानकारी नहीं है। इस संबंध में किसी सक्षम अधिकारी से वार्ता नहीं हो सकी।

Posted in ,

Leave a comment