newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

ग्रामीणों की शिकायत पर डीएम ने लिया संज्ञान। अस्थाई पशुशाला का निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम धामपुर।
एसडीएम ने पशुशाला को आदर्श पशुशाला बनाने का दिया आश्वासन।

बिजनौर। स्योहारा थाना क्षेत्र के ग्राम रतनपुरा में 3 हेक्टेयर में बनी अस्थाई पशुशाला में लगभग 146 पशु मौजूद हैं। ग्रामीणों भूदेव कुमार, अरविंद कुमार, सुशील कुमार, धर्मेंद्र कुमार आदि का आरोप है कि गौशाला में पशुओं के लिए चारे की कोई व्यवस्था नहीं है। पशुओं के लिए एक कुंटल भूसा भी मौके पर मौजूद नहीं है, ना ही चारे की व्यवस्था है। अब तक चार पशु भूख से तड़प कर मर चुके हैं, जिन्हें गौशाला में ही दफना दिया गया।

मामले की शिकायत उन्होंने जिलाधिकारी से की। जिलाधिकारी के आदेश पर एसडीएम धामपुर मनोज कुमार ने गौशाला का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द ही रतनपुरा की अस्थाई गौशाला को आदर्श गौशाला बनाना ही उनकी प्राथमिकता है।

उन्होंने बताया कि गौशाला का निर्माण कार्य चल रहा है। उन्होंने ग्रामीणों से भी सहयोग की अपील की साथ ही अपनी ओर से सहयोग के रूप में ग्राम प्रधान को 21 सौ रुपए की धनराशि दी। पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था जल्दी ही करा दी जाएगी। इस दौरान ब्लाक प्रमुख उज्जवल चौहान, किसान नेता गजेंद्र सिंह टिकैत व सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

Posted in ,

Leave a comment