ज्वैलर्स की आंखों में धूल झोंक कर महिला ले उड़ी सोने का हार

बिजनौर। स्योहारा में ज्वैलरी की दुकान से एक महिला दुकानदार की आखों मे धूल झोंक कर सोने का हार लेकर फरार हो गयी।

गुरूवार दोपहर थाना धामपुर निवासी मोहम्मद फरदीन पुत्र इस्माईल ने थाने पहुंच कर पुलिस को तहरीर सौपी और बताया कि वह नगर के मोहल्ला जुमेरात का बाजार स्योहारा मे ज्वैलरी की दुकान करता है। दोपहर लगभग 12 बजे उसकी दुकान पर एक महिला अपने बच्चे तथा एक व्यक्ति के साथ दुकान पर आई और सोने का हार दिखाने को कहा। इस पर दुकानदार ने सोने का हार दिखाया। महिला ने दुकानदार से पैरों की पायल दिखाने को भी कहा, जिस पर दुकानदार ने पायल भी दिखा दी। महिला ने कहा कि वह आगे से सामान ले आए, इतने आप पायल पैक कर दो। इस पर दुकानदार पायल पैक करने लगा। महिला के जाने के बाद दुकानदार को याद आया कि उसने हार भी दिखाया था। जब तक वह दुकान से बाहर निकला, तब तक महिला जा चुकी थी। पीडित दुकानदार ने कार्यवाही की मांग की है। हालांकि सड़क पर लगे सीसी टीवी कैमरों मंे महिला तथा साथ आए पुरूष का फोटो कैद हो गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
Leave a comment