लखनऊ। चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ, उत्तर प्रदेश ने महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं स्वास्थ्य भवन, लखनऊ को महत्वपूर्ण पत्र भेजा है। पत्र में कहा गया है कि चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण महानिदेशालय मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन स्वास्थ भवन, लखनऊ की ओर से दिनांक 11-07- 2022 को पत्र भेजा गया था। उसमें गया है कि स्थानांतरण आदेशों में हुई त्रुटियों का निराकरण/ संशोधन संबंधित प्राप्त प्रत्यावेदनों पर अपने स्तर से निस्तारित करने का कष्ट करें, जिससे भविष्य में कार्य संपादन किए जाने में महानिदेशालय के कर्मचारी अपने को सुरक्षित महसूस करते हुए सुचारू रुप से कार्य का संपादन करते रहें अन्यथा की स्थिति में संघ इसका पुरजोर विरोध करते हुए किसी भी समय आन्दोलनात्मक कार्यवाही हेतु बाध्य होगा, जिसे हेतु संघ उत्तरदाई नहीं होगा। अशोक कुमार प्रधान महासचिव चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ, उत्तर प्रदेश ने निवेदन किया है कि उक्त मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ उत्तर प्रदेश का प्रमुख घटक संघ है, कृपया इनकी मांगों पर सौहार्दपूर्ण वातावरण में वार्ता कर समस्याओं का हल करवाएं अन्यथा की स्थिति में महासंघ भविष्य में इनके द्वारा किए जा रहे आंदोलन में पूर्ण रुप से भागीदारी करेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी।
पत्र भेजते हुए अशोक कुमार प्रधान महासचिव चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ, उत्तर प्रदेश ने सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार/बृजेश पाठक, अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण उत्तर प्रदेश शासन व अध्यक्ष/मंत्री समस्त संबद्ध संगठन को इसकी प्रतिलिपि प्रेषित की है।

Leave a comment