newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने के बाद नेताओं के दल-बदलने का खेल जारी है। इसी कड़ी में मंगलवार को समाजवादी पार्टी के चौरसिया समाज के प्रदेश महासचिव मनोज चौरसिया ने बीजेपी ज्वाइन की। भाजपा के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने
चौरसिया समाज के प्रदेश महासचिव मनोज चौरसिया
को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस तरह से अलग-अलग दलों के नेता भाजपा में शामिल हो रहे हैं वो जनता के भाजपा पर बने विश्वास को दर्शाता है।

इस दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सपा की सरकार में दिन में कोई बेटी स्कूटी से नहीं निकल सकती थी। कुछ लोग कलावा पहनकर, नाम बदल कर, चेहरा बदल कर लड़कियों को छेड़ते थे औऱ उनपर एफआईआर भी दर्ज नहीं होती थी। आज कोई बेटी रात 12 बजे भी रेस्टोरेंट में डिनर कर घर लौटती है, कोई कुछ नहीं बोल सकता। ये योगी सरकार है।
सदस्यता ग्रहण के दौरान प्रदेश अध्यक्ष ऋषि चौरसिया, प्रदेश उपाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा रघुनंदन चौरसिया, सदस्य पिछड़ा आयोग अनिरुध चौरसिया, उदय चौरसिया, रामू सिंह, राहुल सिंह, रामजी रमनयनी सहित दर्जनों नेता मौजूद रहे।

Posted in ,

Leave a comment