बिजनौर। गुरु पूर्णिमा का पावन पर्व सिविल लाइन स्थित धार्मिक संस्थान विष्णुलोक पर बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर वैदिक मंत्रोच्चार द्वारा महर्षि वेदव्यास आदिगुरु शंकराचार्य एवं भगवान ब्रह्मा जी की विशेष पूजा-अर्चना की गई।

विष्णुलोक पर हर वर्ष गुरु पूर्णिमा बहुत ही अद्भुत रूप में मनाई जाती है। ज्योतिषविद पण्डित ललित शर्मा ने कहा कि गुरु ही शिष्य का मार्गदर्शन करते हैं। वे ही जीवन को ऊर्जामय बनाते हैं। गुरु का अर्थ उन्होंने बताया ‘ज्ञान”!, ज्ञान ही गुरु है जहाँ से भी हमें ज्ञान प्राप्त होता है, वह हमारा गुरू है। भारतीय संस्कृति में गुरु की महत्वपूर्ण भूमिका मानी गई है। विष्णुलोक पर रामदरबार का अद्भुत दिवादृश्य, भगवान गणेश एवं राधा – कृष्ण के दृश्य देखकर लोग भाव-विभोर हो गए।

पूजन-अर्चन एसपी सिटी प्रवीण रंजन सिंह एवं अग्निशमन अधिकारी अजय शर्मा द्वारा विधि-विधान से युग पुरोहित पंडित सोमेश्वर दत्त पंकज एवं ज्योतिषविद पण्डित ललित शर्मा ने कराया। इस अवसर पर एडवोकेट निवेन्द्र देशवाल, एड० एसके बबली, कपिल त्यागी, नवीन गर्ग, विकल त्यागी, वंदना त्यागी, विपिन कुमार, अतुल कुमार, पूजा चिकारा, पवन चिकारा, अर्क, शिक्षाविद् शुद्धि गर्ग, बलबीर चौधरी, तरुण शर्मा, सूर्यमणि रघुवंशी, संजीव शर्मा, राहुल कुमार, वरुण कुमार, सज्जन सिंह, इंदु त्यागी, अतुल वशिष्ठ, गीता वशिष्ठ, सीमा शर्मा, अभिलाष शर्मा, स्कन्धा, अर्चना चौधरी, वरीश चौधरी, सुमन त्यागी, जयप्रकाश आदि उपस्थित रहे। भव्य आयोजन का संचालन रमेश मातेश्वरी द्वारा किया गया।
Leave a comment