
बिजनौर। नवनियुक्त नायब तहसीलदारों का प्रशिक्षण कार्यक्रम मण्डलीय राजस्व प्रशिक्षण संस्थान स्वाहेड़ी खुर्द बिजनौर में शुरू हुआ।

प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन मण्डलायुक्त मुरादाबाद मण्डल आञ्जनेय कुमार सिंह द्वारा किया गया/ इस अवसर पर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, अपर जिलाधिकारी (प्रशा0) विनय कुमार सिंह, प्रधानाचार्य/तहसीलदार सदर बिजनौर अनुराग सिंह एवं उप जिलाधिकारी सदर बिजनौर मोहित कुमार उपस्थित रहे। उक्त प्रशिक्षण में 65 नवनियुक्त नायब तहसीलदार शामिल हुए।

मण्डलायुक्त ने प्रशिक्षु नायब तहसीलदारों को प्रशिक्षण के संबंध में विस्तृत रूप से बताया तथा मौजूदा समय में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं में उनकी प्रभावी भूमिका का निर्वाह करने को कहा, जिससे आम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य बिन्दुओं पर अपने विचार रखे। मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारी ने उक्त कैम्पस में वृक्ष भी लगाए।

Leave a comment