बिजनौर। थाना नगीना देहात के ग्राम सत्तारवाला में नशेड़ी भतीजे ने ही अपनी चाची को मौत के घाट उतारा था। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि नशेड़ी युवक द्वारा अपनी ही चाची को बुरी नियत से दबोच लिया गया था। विरोध करने पर समाज में बदनामी के डर से उसने गला काट कर अपनी चाची की हत्या कर दी थी। सनसनीखेज वारदात के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें रवाना कर दी थी। शनिवार को पुलिस ने हत्यारोपी भतीजे को गिरफ्तार करके जेल भेजने की कवायद शुरू कर दी है।

राम अर्ज एसपी ग्रामीण बिजनौर ने बताया कि थाना नगीना देहात के ग्राम सत्तारवाला निवासी वाजिद की पत्नी लगभग 5 माह पूर्व उसे छोड़ कर चली गई थी। इसके बाद वाजिद लगातार नशे में धुत रहने लगा। कल रात वाजिद अपनी छत पर सोया हुआ था कि उसके मन में हैवानियत आई। वह अपनी पड़ोसी चाची के घर में कूद कर पहुंचा और उसको बुरी नीयत से दबोच लिया। चाची हाजरा (65 वर्ष) ने जब इसका विरोध किया तो वाजिद ने धारदार हथियार से उस का गला काट दिया और फरार हो गया। सुबह सूचना मिलते ही मोहल्ले में वारदात से सनसनी फैल गई।

जानकारी पर सूचना पर पुलिस के आला अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। हत्या की वारदात के खुलासे और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया गया। शनिवार को बिजनौर स्वाट टीम व स्थानीय पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में आरोपी को त्रिलोकवाला तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर जंगल में छुपाया गया छुरा भी बरामद कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
मामले का खुलासा करने वाली टीम में थानाध्यक्ष रविन्द्र सिंह भाटी, उ0निरी0 अशोक कुमार, उ0निरी0 आशीष कुमार, उ0निरी0 मनोज कुमार, काां0 विनय कुमार, का0 अमित कुमार, का0 राजकुमार, का0 रोहित कुमार, का0 प्रदीप कुमार शामिल थे।
Leave a comment