newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

307 का झूठा केस दर्ज कराने वाले व्यक्ति को पुलिस ने भेजा जेल

बिजनौर। स्योहारा थाना क्षेत्र में भाई को फंसाने के लिए अपने आप खुद को गोली मारने वाले को पुलिस ने जेल भेज दिया है। पुलिस ने विवेचना उपरांत षड्यंत्र का पर्दाफाश करते हुए बताया कि आरोपी अपने ही भाई से आपसी रंजिश रखता था।

स्योहारा थाना क्षेत्र के ग्राम सेलाखेड़ी निवासी सूरजभान पुत्र हीरा सिंह के बीती 24 जून को बिजनौर तारीख से लौटते समय गांव के नजदीक एक ट्यूबेल के पास गोली लग गई थी। जिसमें सूरजभान गंभीर रूप से घायल हो गया था। घटना से पुलिस प्रशासन व परिजनों में कोहराम मच गया था। घायल अवस्था में सूरजभान को स्योहारा सीएचसी पर भर्ती कराया गया था। जहां पर सूरज भान ने पुलिस को बताया था कि उसका भाई सुरेंद्र उससे रंजिश रखता है और उसने ही बिजनौर से लौटते समय उसके गोली मारी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी, जिसमें घटना झूठी पाई गई। थानाध्यक्ष राजीव चौधरी ने बताया कि मुकदमा अपराध संख्या 240 / 22 धारा 307 आईपीसी में संबंधित सूरजभान पुत्र हीरा सिंह ने पंजीकृत कराया था। विवेचना के दौरान प्रकाश में आया कि सूरजभान द्वारा निजी स्वार्थ के लिए अपने भाई सुरेंद्र को फंसाने के लिए झूठा मुकदमा लिखाया गया था। विवेचना के दौरान धारा 307 आईपीसी की घटना का होना नहीं पाया गया। घटना पूर्णतया झूठी साबित हुई है अतः आरोपी सूरजभान पुत्र हीरा सिंह को धारा 195. 211 आईपीसी के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय बिजनौर भेजा गया है।

Posted in , ,

Leave a comment