
बिजनौर। हरिद्वार-भागूवाला बार्डर होते हुए आ रहे कांवड़ियों से अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) डॉ0 प्रवीन रंजन सिंह द्वारा वार्ता की गई। उन्होंने किसी भी समय पुलिस से सम्बन्धित समस्या के लिये कांवड़ हैल्पलाइन नंबर, जनपदीय कंट्रोल रूम आदि से तत्काल सहायता प्राप्त करने हेतु बताया। एसपी सिटी ने सभी कांवड़ियों को आश्वस्त किया कि पुलिस उनकी सुरक्षा हेतु हमेशा तत्पर है। कांवड़िए किसी भी समस्या के सम्बन्ध में पुलिस से सहायता प्राप्त कर सकते हैं। उनके द्वारा ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को ब्रीफ कर कांवड़ियों के लिये सुगम यातायात व्यवस्था, सुरक्षा आदि के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
Leave a comment