
बिजनौर। नांगल थाना क्षेत्र में गंगा घाट पर दो युवकों के शव बरामद हुए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने मशक्कत के बाद दोनों की शिनाख्त कर ली है। इनमें से एक दिल्ली और दूसरा मेरठ का निकला। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गंगा घाट किनारे दो शव पड़े होने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची नांगल पुलिस ने उन्हें अपने कब्जे में ले लिया। लगभग 20 दिन पुराने एक शव की पहचान हर्ष पुत्र संजय गांव काजीपुर थाना करोंदा जिला मेरठ के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार हर्ष अपने दोस्तों के साथ केदारनाथ गया था। वापसी में ऋषिकेश से ऊपर लगभग 40 किलोमीटर पर हादसा हो गया था। हादसे में चारों दोस्त कोरिया वाला मुनि की रेती पर कार सहित नदी में गिर गए थे। दूसरे युवक की पहचान यश पुत्र मुकेश गुप्ता निवासी मानसरोवर पार्क, शाहदरा नई दिल्ली के रूप में हुई है। बकौल पुलिस मुकेश गुप्ता ने बताया कि यश अपने दोस्त प्रियांशु, अमन और बिन्नी के साथ हरिद्वार से कांवड़ लेने गया था। 23 जुलाई की सुबह चारों दोस्त गंगा में नहाते समय डूब गए। वहां मौजूद गोताखोरों ने किसी तरह बिन्नी को बचा लिया, जबकि प्रियांशु और अमन के शव कुछ दुरी पर मिल गए थे। यश का कोई अतापता नहीं चल सका था। उसका शव नांगल गंगा घाट पर मिला है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
Leave a comment